कांग्रेस नेता पंकज पूनिया के विवादित ट्वीट पर कई हिन्दू संगठनों में गुस्सा, बनारस में विहिसे ने उठाया यह कदम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कांग्रेस (Congress) नेता पंकज पूनिया (Pankaj Punia) के एक विवादित ट्वीट (Tweet) के बाद हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू सेना में जबरदस्त आक्रोश है। ट्विटर पर #Arrestpankajpunia टॉप ट्रेंड कर रहा है। पूनिया ने यूपी (UP) में प्रवासियों और बस मुद्दे पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। पूनिया ने अपने ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर भी निशाना साधा था। हालांकि विरोध बढ़ने पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया था।
हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने यूपी में कांग्रेस के 1000 बसों पर चल रहे विवाद पर ट्वीट किया था। हालांकि बाद में बवाल बढ़ता देख पूनिया ने अपने आपत्तिजनक ट्वीट के लिए खेद जताया था। पूनिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य भी हैं।
अब वाराणसी में ट्विटर पर पूनिया के आपत्तिजनक ट्वीट के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। विश्व हिन्दू सेना पंकज पुनिया की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। विश्व हिन्दू सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता काशीनाथ शुक्ल ने मीडिया से बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अरुण पाठक के नेतृत्व में आंदोलन चलाकर पंकज पुनिया को सबक सिखाया जाएगा।
अरुण पाठक ने कहा है कि कांग्रेस के सभी नेताओं की नीच विचारधारा से मन उद्वेलित हो गया है। लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण घृणित मानसिकता के साथ अनर्गल वार्तालाप और पोस्ट करते हैं। इससे हमारे देश के सनातनी विचारधारा के हिन्दू मर्माहत होते हैं। पंकज पुनिया ने जो लिखा है यह इटली आयातित कांग्रेस की विचारधारा हो सकती है लेकिन ऐसी विचारधारा न कभी हिंदुस्तान में रही है और न ऐसे विचारधारा के लोग। ऐसे विचारधारा के लोगों का सम्पूर्ण विनाश होता है यह भारत का गौरवपूर्ण इतिहास है। इसलिए अब संगठन चुप नही बैठेगा। अब ऐसे नीच बयानबाजी करने वालों को संगठन सबक जरूर सिखाएगा। संगठन के सदस्यों ने इस मुद्दे पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इसपर बैठक कर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि यूपी में प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों के संचालन को लेकर भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) के बीच जमकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर काफी विवादित और अशोभनीय ट्वीट किया था। जिसको लेकर यूपी के कई जिलों में कांग्रेस नेता के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है।