कांग्रेस के बसों को लेकर गरमाई राजनीति, नहीं मिला सूबे में इन्ट्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता हिरासत में


राज्य में इन्ट्री के लिए पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष से मांगे थे पास


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की पुलिस के इस कार्रवाई की निंदा


योगी सरकार पर मानवता को शर्मसार करने की राजनीति करने का लगाया आरोप



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए यूपी कांग्रेस (UP Congrass) द्वारा 1000 बसों के संचालन को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) द्वारा बसों को आगरा के यूपी सीमा पर प्रदेश में लाने की बात पर पुलिस (Police) उनसे पास की मांग करने लगी। जिसपर उन्होंने अपर गृह सचिव के पत्र का हवाला दिया, लेकिन उसके बाद भी बसों को राज्य में इंट्री नहीं दी गई और प्रदेश समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। 
पुलिस के इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार पर मानवता को शर्मसार की राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 1000 बसों को चलाने की अनुमति मांगी, लेकिन मजदूर और गरीब विरोधी योगी सरकार की मंशा नहीं है कि गरीब प्रवासी मजदूर भाई-बहन अपने घर वापस लौटें। 
यूपी कांग्रेस कमेटी के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि आगरा में यूपी सीमा पर जब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रवासी मजदूर भाई-बहनों के लिए बसों को प्रदेश में लाने की बात करने लगे तो पुलिस ने उनसे पास की मांग करने लगे। 
अजय कुमार लल्लू ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्र लिखकर बसों को गाज़ियाबाद की सीमा पर लाने के लिए अपने भेजे गए पत्र में कहा है। योगी सरकार की आगरा पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को डिटेन कर लिया है। भाजपा का यह कृत्य इस आपदा में अमानवीय और शर्मनाक है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो