कालीन कारखाने में बुनकराें का हालचाल जानने पहुंचे डीएम व एसपी, नहीं आने देंगे कोई दिक्कत
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह शनिवार को भदोही नगर के मोहल्ला काजीपुर के एक कालीन कारखाने में पहुंचकर बुनकरों का हालचाल जाना व उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की खाने पीने की कोई दिक्कत नही होगी। राशन आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी। कालीन नगरी में अमरोहा जनपद के लगभग 200 कालीन बुनकर भदोही कस्बे के विभिन्न कारखानो में लॉकडाउन के पहले से फंसे हुए हैं। तीन दिन पूर्व बुनकरों ने अपनी व्यथा का वीडियो वायरल किया था।
वायरल वीडियो में कारीगरों ने खाने पीने की समस्या उठाते हुए अपने घर भेजे जाने की व्यवस्था के लिये भदोही और अमरोहा के डीएम एसपी से गुहार लगायी थी। वीडियो को संज्ञान लेकर डीएम और एसपी ने शनिवार को बुनकरों से मिलकर हालचाल जाना कहा कि बुनकरों को खाने पीने की कोई दिक्कत नही होगी। कारखाने में ही रहे सभी जरूरी चीजें यहीं मुहैया करायी जाएगी।