जुआ खेलने की सूचना देने वाले को ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव के बाग में हो रही जुआं की सूचना देने वालों की पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चलान कर दिया। सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव की बाग में इन दिनों जुआं का अड्डा संचालित हो रहा था। गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना शनिवार की शाम को पुलिस को जरिये फोन सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचने पर जुआं खेलने वाले फरार हो गये। मौके पर सूचना देने वाले सीना ताने इसलिए खड़े रहे कि पुलिस की वाहवाही मिलेगी। पुलिस ने सूचना देने वाले को ही अपने साथ चलने की हिदायत दी। दोनों सूचना देने वालों की पुलिस ने शांति भंग में चलान कर दिया।
दूसरी तरफ पुलिस वालों का कहना है कि दोनों ने आपस में विवाद किया था। ग्राम प्रधान के भतीजे को पीटा। प्रयागराज सरायइनायत थाना क्षेत्र भागीपुर के ग्राम प्रधान के भतीजे को गांव के कुछ लोगों ने पीट कर लहूलुहान कर दिया। भुक्तभोगी ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। किन्तु पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नहीं पंजीकृत किया है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव निवासी सूरज ग्राम प्रधान का भतीजा है। सुबह वह गांव के बबलू से खड़ा होकर बात कर रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूरज ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद तथा दस अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी किन्तु पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।