जिलाधिकारी का बड़ा आदेश, नपा और आसपास के कस्बों में बंद रहेगी सारी दुकानें, वाहनों की आवाजाही पर भी रोक 


पूर्व में चिन्हित दूध, फल, सब्जी, किराना व दवा की दुकान को छोड़ बाकी दुकानें बंद रहेंगी


राजकोट व जामनगर से आ रहे तीन हजार श्रमिकों को ले जाने के लिए लगी हैं 150 बसें’

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि आज, यानि शनिवार को नगरपालिका परिषद बलिया और उसके आसपास के शहरी स्वरूप वाले क्षेत्रों में वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा वहां पहले चिन्हित की गई दूध, फल, सब्जी, किराना और दवा की दुकानों के अलावा बाकी सभी दुकानें भी बंद रहेंगी। 
दरअसल, 9 मई यानि शनिवार को गुजरात के राजकोट और जामनगर रेलवे स्टेशन से लगभग तीन हजार श्रमिकों को लेकर दो स्पेशल ट्रेन बलिया आ रही है। इसमें आने वाले श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं सूचीकरण करने के बाद उनके गृह जनपद तथा आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेंटर में भेजा जाना है। इसके लिए करीब 150 बसों की व्यवस्था की गई है। 
चूंकि, ट्रेन कोविड-19 प्रभावित विभिन्न रेट और ऑरेंज जोन से होकर आ रही है, ऐसी स्थिति में बलिया पहुंचने पर संक्रमण से बचाव तथा इन व्यक्तियों को ले जाने वाली बसों का आवागमन सुविधाजनक तरीके से हो सके, इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका बलिया तथा इससे लगे हुए नगरीय स्वरूप वाले क्षेत्रों में पहले से चिन्हित दूध, फल, सब्जी, किराना स्टोर तथा दवा की दुकान की सिर्फ खुलेंगी। बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ इन क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पर भी आज पूरी तरह रोक रहेगी। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
आज से सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें
रोस्टर के अनुसार दिन वही, बस समय में हुआ बदलाव
बलियारू जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने लॉकडाउन-3 में दुकानों के संचालन के लिए तय समय सारणी में दिन वही रहेगा, लेकिन अब समय सबके लिए एक कर दिया गया है। अब सभी दुकानें अपने निर्धारित दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने तय किए गए दिन के अनुसार ही दुकानों का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि किराना, सब्जी, फल, कृषि उपकरण व मैकेनिकल, कृषि, खाद्य पशुपालन से संबंधित दुकान सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी। बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलने वाली दुकानों में बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन, हार्डवेयर स्टोर, प्लाईवुड, शटरिंग, बांस-बल्ली, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कंप्यूटर, चश्मा, घड़ी, ऑटोमोबाइल, साइकिल, टायर ट्यूब और इनसे संबंधित सभी रिपेयरिंग की दुकान और जनरल स्टोर शामिल है। इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सर्राफा, फर्नीचर, कपड़ा, रेडीमेड (साड़ी, शूटिंग-शर्टिंग), कास्मेटिक, चूड़ी और जूता-चप्पल, रस्सी, कागज के गिलास, झोला डिस्पोजल, कॉपी किताब व स्टेशनरी, खेलकूद का सामान और फोटोस्टेट की दुकानें खोलने का रोस्टर है। मेडिकल, डेयरी और गैस सिलेंडर से सम्बन्धित व्यवस्था प्रतिदिन जारी रहेगी। यह सभी दुकान अब सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार