जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के सहायतार्थ बनारस बार को की आर्थिक मदद


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नेफेड के डायरेक्टर अजय कुमार राय ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों के सहायतार्थ 50 हजार रुपए की मदद दी है। बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में उन्होंने यह राशि अध्यक्ष मोहन सिंह यादव और महामंत्री अरुण कुमार सिंह को सौंपी।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अजय कुमार राय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अधिवक्ता बंधु कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनके समक्ष आर्थिक कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं, इसलिए आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की मदद हेतु सहायता दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला सहकारी फेडरेशन के डायरेक्टर डॉ राज कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक के निदेशक दिनेश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय, चुन्ना, शैलेंद्र सरदार, संजय सिंह दाढ़ी, रंजन मिश्रा, कृष्ण मोहन पांडे, गुड्डू आशीष, शक्ति तिवारी, वीरेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह सोनू, घनश्याम मिश्रा, अजय सिंह, अजय शर्मा एवं राहुल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो