जिला पंचायत की पर्ची पर बालू लदे ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली!



जनसंदेश न्यूज़ 
दुद्धी/सोनभद्र। बालू लोड कर खदान से निकल रहे चालकों से जिला पंचायत के नाम पर वसूली की जा रही है। वसूली के नाम पर दबंगों द्वारा गुण्डागर्दी की जा रही है। ट्रक चालक प्रदीप कुमार और गोपाल यादव ने बताया कि दुद्धी में कोरगी बालू साइट से निकलते समय 5-6 की संख्या में लोगों ने जबरन ट्रक रोककर 14 चक्का से 300 व 12 चक्का से 230 रुपये जिला पंचायत के नाम पर वसुली की गयी। 
उन्होंने बताया कि यह सभी ट्रकों से की जा रही है। वसूलीकर्ताओ से पूछने पर बताया गया कि यह जिला पंचायत की पर्ची है। उन्होंने बताया कि वसुलीकर्ता कह रहे थे कि अगर पर्ची नहीं कटानी तो 100 रुपये प्रति ट्रक के हिसाब से दो और ऐसे ही चले जाओ। ट्रक चालकों ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में चलते है लेकिन कहीं ऐसी पर्ची नही काटी जाती। 
बताया कि गैर प्रान्तों में भी गाड़िया लेकर जाते है, लेकिन वहां भी ऐसी वसूली नहीं होती। पिछली बार डाला से गिट्टी लादकर कर गए थे, वहां भी इस प्रकार की वसूली नही की गई थी। उधर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष त्रिपाठी ने बताया कि यह पर्ची विभागीय वसूली है, जिसकी आदेश जारी है। जो प्रपत्र 5 पर कट रही है। जब तक टेंडर नहीं होगा तब तक यह वसूली चलती रहेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो