जिला जेल से देर रात पेड़ के सहारे दीवार लांघ कर फरार हुए दो कैदी, दो दिन पूर्व ही हुए थे गिरफ्तार, दो निलंबित



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिला जेल से शनिवार रात नौ बजे के करीब दो कैदी फरार हो गए हैं। कैदियों के भाग जाने की खबर के बाद जेल में हड़कंप मच गया और पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। वहीं डीआइजी ने पूरे जेल का निरीक्षण किया। इसी दौरान लापरवाह दो जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया।  
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात जेल में बंद खानपुर थाना क्षेत्र के विकास पुत्र प्रकाश यादव तथा हिमांशु यादव पुत्र चंद्रिका यादव फरार हो गए। यह जानकारी भोजन के बाद गिनती से पता चला, मिलान के दौरान बैरक में दो कैदी कम मिले। दोनों कैदियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। यह दोनों कुख्यात हैं, इन लोगों पर छेड़खानी जैसे मामले भी दर्ज थे। 
डीआइजी बीआर वर्मा ने इस लापरवाही में रामनाथ तथा अशोक कुमार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनो कैदी बीते 22 मई को जेल में आए थे। नए कैदियों को जेल के पीछे बने बैरक में रखा जा रहा है। जहां बहुत बड़ा आम का पेड़ लगा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कैदी खाना खाने के बाद किचन से ही निकलकर इसी आम के पेड़ के सहारे ऊंची दीवार लांघकर जेल से भाग गए होंगे। एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिले से लगी तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है उम्मीद है कैदी जल्द पकड़े जाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो