झाड़-फूंक के चक्कर में ओझा की सनसनीखेज हत्या, ओझाई की आड़ में कर रहा था गंदा काम


पुलिस एक को हिरासत में लेकर रही हैं पूछताछ 

जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र के चकनिरंजन गांव में झाड़-फूंक के चक्कर मे एक ओझा की निर्मम हत्या कर दी गयी। शनिवार की देर रात लगभग 10 बजे रामलखन (60) पुत्र रघुवर की हत्या की खबर मिलते ही चकनिरंजन गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मृतक के भाई ने गोपीगंज पुलिस को दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, क्षेत्राधिकारी कालू सिंह सहित गोपीगंज कोतवाल मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पूछताछ के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही राजकुमार नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर किसी फेर को ठीक कराने के लिए ओझा रामलखन को बुलाकर ओझाई करा रहा था। इसी बीच ओझा ने उसके पति से बोला कि जाकर कुछ सामान ले आओ, वह चला गया। कुछ समय बाद लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी के साथ ओझा बलात्कार का प्रयास कर रहा था। जिस पर उसके पति ने अपनी पत्नी व ओझा को मारकर भगा दिया और जाकर सो गया। 



उसकी पत्नी के अनुसार कुछ देर के बाद जगन्नाथ उर्फ लोरी पुत्र दुखई आये और मेरे पति को उठाकर ले गए। थोड़ी ही देर के बाद चिल्लाने की आवाज आई तो वहां पर देखा कि ओझा राम लखन की किसी धारदार चीज से हत्या कर दी गयी थी। बहरहाल मामला जो भी हो जांच का विषय है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। ग्राम चकनिरंजन में राजकुमार हरिजन के घर पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो