जरूरतमंदों को मदद कर रही युवाओं की टीम, भोजन साथ दवाओं भी कर रहे वितरित
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वैश्विक महामारी में करोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस महामारी को फैलाने से रोकने के लिए लॉकडाउन चौथा चरण लगाया गया है। लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय के साथ दिहाड़ी मजदूरों के सामने पेट पालन की विकराल समस्या खड़ी हो गई है। जिसको महसूस करते हुए काशी विद्यापीठ के समाजकार्य विभाग के पूर्व छात्रों द्वारा जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य किया जा रहा है।
पूर्व छात्रों के साथ ही बाल एवं नारी निकेतन संस्था के सहयोग से भूखे, प्यासे प्रवासी मजदूर भाइयों को भोजन, पानी, बिस्किट इत्यादि वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ युवाओं द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्हें दवा की जरूरत है, उन्हें दवा भी मुहैया कराया जा रहा है। शुक्रवार को युवाओं द्वारा एनएच-2 (विश्व सुंदरी रोड) डफी टोल प्लाजा के पास कई जरूरतमंदों को खाने के पैकेट के साथ ही पानी व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर युवाओं के सहयोग के लिए बिंदास बनारसी व रोटी बैंक की टीम के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विनय मौर्य, विशाल आनंद, राजा उपाध्याय, अवधेश कुमार, जितेंद्र पांडेय, किशन सोनकर के साथ बिंदास बनारसी की टीम से डाक्टर वैभव सिंह, जय मौर्य, अमित पांडेय, विशाल आदि लोग मौजूद रहे।