जरूरतमंदों को चिन्हित कर पहुंचा रहे हैं मदद


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण आये दिन बढ़ता जा रहा है। महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। जिसके चलते देश का एक बड़ा तबका बेरोजगार हो गया है। सरकार ने दिहाड़ी मजदूर, वंचितों सहित निराश्रित लोगों के लिए राशन किट्स की व्यवस्था की है। फिर भी अभी तमाम लोगों तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही है। 
ऐसे समय में बाल एवं नारी निकेतन संस्था द्वारा वंचित परिवारों तक मदद करने का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न इलाकों में अपने सदस्यों के माध्यम से लोगों का हाल जानकर प्रशासन के माध्यम से राशन किट्स दिया जा रहा है। बाल एवं नारी निकेतन संस्था एक गैर सरकारी संस्था है। जो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजकार्य विभाग के पूर्व छात्र द्वारा जन कल्याण के लिए स्थापित किया गया है। इस दौरान संस्था के लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा। इस कार्य में विशाल आनंद, विनय मौर्या, अवधेश, जितेन्द्र, किशन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो