जनपद में कल से कौन-कौन दुकानें कब से कब तक खुलेंगी, पढ़िएं पूरा डिटेल, डीएम ने दिया आदेश
अलग-अलग समय पर खुलेंगी दुकानें
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुसार जिला अधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक से विचारोंपरांत लॉकडाउन में अलग-अलग समय पर दुकान खोलने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य प्रसाधन, सलून, मशीनरी शॉप, गिफ्ट, ज्वेलरी शॉप की दुकाने सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक खुले रहेंगे। मोबाइल की दुकान, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, ऑटोमोबाइल, मिठाई, समोसा नमकीन दालमोठ की स्थाई दुकाने, रेडीमेड गारमेंट, टेलरिंग, वस्त्रालय, जूते चप्पल की दुकान कॉस्मेटिक, चश्मा घर, बुक स्टेशनरी की दुकान, फर्निचर, फोटोग्राफी फोटो ग्राफिक लैब, स्टूडियो की दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार मेडिकल स्टोर की सेवाएं 24 घण्टे जारी रहेगी, फल, दूध व सब्जी की होम डिलीवरी व स्थायी दुकानों का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह शर्त रखी गई है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का योगदान होगा कि स्वयं अपने कर्मचारी व अन्य को मास्क उपलब्ध कराते हुए मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।
दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क, गमछा बांधकर ही दुकान पर आने एवं दुकान पर ग्राहकों के साथ आने हेतु हैंड सेनीटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। प्रत्येक ग्राहक से संचित दूरी बनाकर सैनिटाइजेशन के बाद ही वस्तुओं का आदान-प्रदान करेंगे करगे। गैर आवश्यक गतिविधियों हेतु जनसामान्य का आवागमन सायं 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक निषिद्ध रहेगा। लॉकडाउन का उलंघन किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।