जन सेवा केन्द्र ने की ग्रामीण क्षेत्रों में ई सेंटर की शुरूआत, 'वोकल फॉर लोकल' के तहत आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर जोर



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जब पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा है और आम जनमानस को रोजगार के अवसर कम हो रहे है। ऐसे में जन सेवा केन्द्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन की दिशा में पहल करते हुए सीएससी ई सेन्टर लांच किया जा रहा है। जन सेवा केन्द्र द्वारा यह कार्य वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिये जाने की दिशा में किया जा रहा है। इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण व्यक्ति भी अपने गांव में ऑनलाइन सामान मंगा सकता है।  
भदोही में खमरिया ग्राम सभा निवासी वीएलई कार्तिक कुमार मौर्य के द्वारा  सीएससी ई सेंटर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक समानों की ’होम डिलीवरी’ कर रहे है। सीएससी के जिला प्रबंधक कुलदीप पांडेय ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 90 सीएससी ई स्टोर को मान्यता मिला है और जल्द ही प्रत्येक ग्राम स्तर पे सीएससी ई स्टोर प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
सीएससी ज़ोनल हेड अविनाश मिश्रा ने बताया सीएससी के द्वारा संचालित सीएससी ई स्टोर प्रधानमंत्री जी के ’वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। जिसमें ग्राम स्तर के लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से दैनिक प्रयोग के ग्रोसरी (किराना) समान का होम डिलीवरी किया जा रहा है। ग्राहक सीएससी ई स्टोर पे ग्रोसरी के साथ-साथ उसके लोकल क्षेत्र के खाने पीने के समान भी उपलब्ध है। अभी इसमे ग्रोसरी समान अन्य दैनिक वस्तुओं को प्रारम्भ किये जाने की योजना प्रस्तावित है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो