जमीनी विवाद में पत्थरबाजी, गांव में पीएम तैनात, गलत सूचना पर हलकान हुई पुलिस
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी,दर्जनभर घायल
जनसंदेश न्यूज़
नंदगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सोन्हुली ग्राम में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी व मारपीट हुई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए तथा मौके पर पीएससी तैनात कर दी गयी। वहीं घटनास्थल पर एएसपी ग्रामीण एवं सीओ भुड़कुड़ा जायजा लेने पहुंचे।
घटना लगभग दो बजे के बाद की है। सोन्हौली निवासी रविन्द्र उर्फ टैगोर का दाऊद इब्राहीम से पहले से ही जमीनी विवाद था। रविन्द्र उर्फ टैगोर ने पुलिस को सूचना दिया कि मुस्लिम समाज अलविदा की नमाज समूह के रूप में अदा कर रहा है। जिसकी सूचना पर जब पुलिस वहां पूछताछ करने पर पता चला कि एक परिवार अपने घर के सामने चबूतरे पर नमाज अदा कर रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले से हमारी जमीन की पुरानी अदावत है। पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगा और पत्थर चलने लगा। जिसमें राजेश कुमार सरोज बुरी तरह से घायल हो गया। उसका दांत टूटकर जबड़े से अलग हो गया। उसने सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। जिसमें से पुलिस ने शाह मुहमद, दाऊद इब्राहिम, अकबर अली को थाने ले आई और अन्य चार की तलाश जारी है।