जारी है कोरोना का कहर, तीन और पॉजीटिव मिलने से संख्‍या हुई 14, गांव सील



जनसंदेश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। जनपद में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को भी कालीन नगरी में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। ऊंज थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पायी गयी हैं। संक्रमित परिवार में तीन सदस्यों की रिपोर्ट पहले ही पॉजीटिव आयी थी। शुक्रवार को परिवार के एक सदस्य की और रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। 
मुम्बई से आये इस परिवार के सोलह लोगों की सैम्पलिंग ली गयी थी।संक्रमित परिवार में 10 वर्षीय बच्चा, उसकी मां, चाची और दादा कोरोना पॉजीटिव हैं। सभी को मण्डलीय अस्पताल भेजा जा चुका है। इसी तरह डीघ विकास खण्ड के जीयनपुर गांव में एक महिला व एक पुरूष की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर पूरे गांव को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। जनपद में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 14 पहुंच गयी। दो लोगों की मौत के बाद कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आयी हैं। जबकि तीन लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा