इस जनपद में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, अब तक आये 27 मामले, सोमवार की रात मिले चार नये मामले


मरीजों वाले गॉंवों को हाट स्पॉट घोषित कर किया गया सील


अब तक जनपद में तीन कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत

जनसन्देश न्यूज़
भदोही। कालीन नगरी भदोही में कोरोना पॉजीटिव की संख्या दो दर्जन पार कर चुकी हैं। सोमवार की रात चार और नए मामले आने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। इसमें तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ज्यादातर संक्रमित नये मरीज महानगरों से वापसी करने वाले कामगार हैं।
रविवार की रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सभी कोरोना पॉजीटिव मरीजों को मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। इन सभी मरीजों का गत 20 मई व 21 मई को रेंडम सैंपल हेतु 100 सैंपल लिए गए थे। सभी सैंपल एसजीपीजीआई लैब लखनऊ भेजा गया था। जिसमें नौ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पायी गयी। सोमवार की रात चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मरीजों की संख्या 27 पहुंच गयी। 
दुर्गागंज क्षेत्र के भण्डा गांव, ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र का मकनपुर, औराई विकास खण्ड क्षेत्र तुलापर गांव, डीघ विकास खण्ड के तुलसीकला व दौड़ियाही गांव को हॉट स्पॉट गांव घोषित कर जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया हैं। इस तरह भदोही विकास खण्ड के महबूबपुर गांव में 14 दिनों पहले बॉम्बे से आयी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव हो जाने पर प्रशासन के साथ ही गांव में भी हड़कंप मच गया। आशीष कुमार मिश्रा की मौजूदगी में कोतवाल श्रीकांत राय ने बैरिकेडिंग कराकर गांव को सील करा दिया। महिला को मिर्ज़ापुर मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया और उसके परिवार के 10 सदस्यों को होम क्वारटाइन के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार