इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के खिलाफ इस दिन काला दिवस मनायेंगे विद्युतकर्मी


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लिया फैसला

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बिजली के निजीकरण के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल-2020 के विरोध में बिजलीकर्मी एक जून को काला दिवस मनायेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति वाराणसी इकाई की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सभा में यह निर्णय लिया गया।
सभा में यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से बिजली के निजीकरण की खातिर इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल-2020 का मसौदा जारी करने का पूरजोर विरोध किया जाएगा। इसके विरोध में एक जून को देश भर के पांच लाख बिजलीकर्मी काला दिवस मनायेंगे। इसके तहत विभागीय कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और इंजीनियर अपने कार्य पर रहते हुए पूरे दिन दाहिने वाजू पर काली पट्टी बांधकर निजीकरण के लिए लाए गए बिल का पूरजोर विरोध करेंगे। उसी दिन अपराह्न तीन बजे से सायं पांच बजे तक भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता कार्यालय समेत प्रत्येक मंडल, खंड, उपखंड और उपकेंद्रों पर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सभा में चंद्रशेखर चौरसिया, सुनील कुमार यादव, जगदीश पटेल, मायाशंकर तिवारी, एके श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो