हत्यारिन निकली बीबी, आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, राज से उठा पर्दा तो मची सनसनी


पुलिस ने बब्लू हत्याकांड का किया सनसनीखेज खुलासा


हत्या में विवाहिता उसके प्रेमी के साथ दो अन्य हुए गिरफ्तार

जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। बीते 13 मई को थाना क्षेत्र करछना के बस्तर निवासी बब्लू भारतीया की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके आशिक सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है। मृतक के भाई द्वारा बब्लू की पत्नी एवं उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट के आधार पर कड़ाई से हुई पूछताछ में सच्चाई से पर्दा उठा। पुलिस ने चारों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड और मोटरसाइकिल बरामद किया। 
दरअसल मृतक बब्लू की पत्नी मंजू देवी और कनगड़ा मेजा निवासी अनिल कुमार भारतीया के साथ काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुए थे। घटना के कुछ दिन पहले ही विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी। 
विवाहिता के प्रेमी ने घटना वाले दिन युवक को फोन कर घटनास्थल पर बुलाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी और शव को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस ने प्रेमी और विवाहिता के मोबाइल की छानबीन करने के साथ ही कड़ाई से पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी मंजू देवी, उसके प्रेमी अनिल कुमार भारतीया के साथ ही उसके साथी रोहित कुमार भारतीया उर्फ भुवर तथा प्रदीप कुमार भारतीया को गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल, लोहे की राड बरामद की। 
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी भादंसं में जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक करछना सुनील बाजपेई, सुरेन्द्र प्रजापति, सौरभ कुमार, कौशलेन्द्र, रागिनी यादव, प्रीती कुमारी, चालक बलवन्त की टीम ने अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो