हर हाल में 15 तक पूरा कराये शौचालय निर्माण, अन्यथा कार्रवाई तय
डीपीआरओ ने स्थलीय निरीक्षण कर चेताया
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बुधवार को विकासखंड पटेहरा कला में एनएलओबी इज्जत घर निर्माण की प्रगति की समीक्षा किया और गांव में बन रहे शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने विकासखंड पटेहरा के हिनौता, खंतरा व ग्राम सभा पटेहरा कला में बन रहे शौचालय का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 15 मई तक शौचालय निर्माण कार्य का समापन कर दिया जाए।
यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि विकासखंड पटेहरा कला में बन रहे एनएलओबी इज्जत घर निर्माण की समीक्षा की गई। मौके पर शौचालय निर्माण भी देखा गया। साथ ही हिनौता और खंतरा में भी बन रहे शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया गया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को 15 मई तक शौचालय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप कुमार सिंह, जिला स्वच्छता सुनील कुमार उपाध्याय, बीसी मोहसिन खान एवं समस्त सचिव के साथ बैठक भी की गई। बैठक में जिला जिला पंचायत राज अधिकारी ने शौचालयों को हर हाल में 15 मई तक पूर्ण कराने का आदेश दिया और कहा कि जिन गांव में 15 मई तक शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं होता है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।