हम बांट रहे प्यार, कर रहे सबका सत्कार और यातायात प्रभारी कर हमसे ही कर रहे दुर्व्यवहार, एसडीएम से की शिकायत


यातायात प्रभारी ने कोरोना योद्धाओं के साथ किया दुर्व्यवहार


मानवाधिकार संगठन ने निरीक्षक के खिलाफ रिपोट दर्ज का किया मांग 

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। डीएसएचआरडी मानवाधिकार संगठन ने यातायात निरीक्षक पर कोरोना महामारी में राहत सामग्री वितरण कर रहें सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अध्यक्ष मदनमोहन सिंह राजू ने एसडीएम प्रभात कुमार से लिखित शिकायत किया कि कंट्रोल रूम के निर्देश पर संगठन जरूरतमंदो का राशन वितरण कर रहे हैं। लेकिन यातायात निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी संगठन के सदस्यों को परेशान कर रहे है। 
जिले के ब्रांच आफिस से पिछले 26 मार्च से लॉकडाउन में जरूरतमन्दों को राशन वितरण कर रही है। जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में की जाती है। पुलिस प्रशासन को भी पानी, बिस्कुट, छाछ वितरित कर रही है। आरोप लगाया कि विगत 12 मई को विशेश्वरगंज से चार पहिया वाहन से राशन सामग्री वितरण कर रहे थे, उसी समय सुधीर त्रिपाठी यातायात निरीक्षक ने संगठन के पदाधिकारियों की गाड़ी का बिना किसी कारण चालान करने की धमकी देने लगे। जबकि उनको अवगत कराया कि कंट्रोल रूम की सूचना पर राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं। 
इस घटना की सूचना तत्काल नायब तहसीलदार को दिया गया। उनके आश्वासन पर पुनः 14 मई शाम लगभग 6.30 बजे ई-रिक्शा जो कि कंट्रोल रूम की सूचना पर राशन सामग्री देने जा रहा था। उसको रौजा त्रिमुहानी पर यातायात निरीक्षक ने रोक लिया। जबकि गाड़ी के सारे कागजात एवं प्रशासन द्वारा जारी पास के साथ संगठन के एक पदाधिकारी संदीप कुमार भी थे। लेकिन रिक्शा चालक प्रिंस दयाल साथ दुर्व्यवहार किया और गाड़ी सीज कर दिए। 
संगठन सदस्य हिमांशु राय, संदीप वर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार कर उनके वाहान का चालान किया गया। अध्यक्ष मदन मोहन सिंह  ने एसडीएम से मांग किया कि  यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करे। ताकि मानव कल्याण में लगे सदस्यों को  अपमानित न होना पड़े और कार्य सुचारू रूप से पुनः किया जा सके।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार