हाइवे पर आमने-सामने भिड़ी दो ट्रक, चालकों की हालत नाजुक



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर के इरादतगंज हाइवे पर रात को आमने-सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को समीप के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
शनिवार की देर रात इरादतगंज ओवर ब्रिज के समीप हाइवे पर रीवा की तरफ से शहर की ओर आ रहे ट्रक व दूसरी शहर की ओर से रीवा की तरफ जा रही दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से दोनों ट्रकों के अगले हिस्सों की चिथड़े उड़ गए। आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच पुलिस को सूचना दिये। 
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से केबिन में बुरी तरह गंभीर रूप से घायल फंसे दोनों चालकों को मशक्कत कर बाहर निकाल इलाज के लिए जसरा सीएचसी ले गये। जहां पर दोनों की हालत नाजुक देख एसआरएन रेफर कर दिया गया। जहां पर दोनों चालकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लॉकड़ाउन के दौरान अपनी सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने हाइवे को वनवे कर दिया। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा