हद है! मानो दारू न मिले तो अटक जाएगी सांस
सोमवार को शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लग गयी ग्राहकों की कतार
कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पुलिस के छूटे पसीने
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। वर्तमान में जारी लॉक डाउन में हफ्तों बाद सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की छूट मिलने पर नशा करने वालों का हुजूम मदिरा की दुकानों पर उमड़ पड़ा। उन दुकानों पर भीड़ जुटने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रसासन ने पहले से ही शराब की तमाम दुकानों पर पहले से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी थी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। उसके बावजूद कई दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन न होते देखकर पुलिस को सख्त तेवर अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ा।
सोमवार को दय वक्त पर शराब की दुकानें खुलने से पहले की वहां ग्राहकों ने कतार लगानी शुरु कर दी थी। लंका, भेलूपुर, तेलियाबाग, चेतगंज, मलदहिया, खोजवां, रवींद्रपुरीएक्सटेंशन, सोनारपुरा, सामनेघाट , कमच्छा, रमना स्थित शॉप समेत शायद ही विदेशी शराब की कोई ऐसी दुकान होगी जहां ग्राहकों की लाइन न लगी हो। सुबह से लेकर दोपहर लगभग एक बजे तक इन दुकानों पर कतार का सिलसिला जारी रहा। उसके बाद ग्राहकों की संख्या में कमी आयी शुरु हो गयी।
कई दुकानों पर ग्राहकों का हाल यह था कि मौके पर कुछ इस तरह आपाधापी मची रही मानो दारू नहीं मिली तो सांस लेना भी मुश्किल हो सकता है। कुछ दुकानों पर ग्राहक एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते नजर आये। वहां सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती नजर आयी। ऐसी दुकानों पर तैनात सिपाहियों ने किसी प्रकार स्थिति नियंत्रित की। कई दुकानों पर ग्राहक आपस में भी भिड़ते नजर आये। तमाम ग्राहक दर्जनों की संख्या में शराब खरीदते दिखे।
उनका कहना था कि सरकार कब दोबारा दारू की दुकानों को बंद करा दे, तय नहीं। इसीलिए भरपूर मात्रा में शराब खरीद रहे हैं। शराब की दुकानों पर कई ग्राहक ऐसे रहे जिन्हें मनपसंद ब्राड नहीं मिला। उन्हें अन्य ब्रांड खरीदकर ही संतोष करना पड़ा। दानगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र समेत अजगरा चौकी इलाके में देशी-विदेशी शराब और बीयर की दुकानों पर ग्राहकों की कतार दिखी। सेल्समैन उन ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिलाते रहे।