घोरावल के कई गांवों में टिड्डियों का अटैक, कृषि विभाग की कार्रवाई से हजारों मरी, कई एकड़ फसलों का नुकसान


कृषि विभाग करा रहा दवा का छिड़काव और फसलों के हुए नुकसान का आंकलन

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र/करमा। घोरावल तहसील क्षेत्र के कई गांव में बुधवार को टिड्डियों ने जमकर आतंक मचाया। टिड्डियों के आतंक से अभी तहसील क्षेत्र में कई एकड़ फसलों को नुकसान की बात सामने आई है। हालांकि कृषि विभाग टिड्डियों के आतंक से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन करा रहा है। वहीं क्षेत्र में भ्रमण कर टिड्डियों के दल पर भी नजर रखी जा रही है।
घोरावल तहसील क्षेत्र के करमा पगिया, रानीतारा, बेमौरी, मोकरसिम आदि गांव में बुधवार को टिड्डियों का दल भ्रमण करते देखा गया। बुधवार की रात टिड्डियों का दल घोरावल के बेमौरी में पहुंच कर खेतों व पेड़ों पर बैठ गया। मौके पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने रात में ही दवा का छिड़काव कराया, जिससे हजारों टिड्डियां मर गयी। सुबह बेमौरी में हजारों की संख्या में टिड्डियों को मरा देखा गया। 
गुरुवार को कृषि विभाग की टीम टिड्डियों के हमले से नुकसान हुई फसल का आंकलन करने में जुट गई। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि घोरावल तहसील क्षेत्र के जिन गांव में टिड्डियों का भ्रमण हुआ है, उन गांव में नुकसान हुई फसलों का आंकलन कराया जा रहा है। कृषि विभाग की टीम गांव में भ्रमण कर टिड्डियों के हमले से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन करने में जुटी हुई है। अभी तक लगभग दो एकड़ में फसलों के नुकसान की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ गांव में छिटपुट टिड्डियों के भ्रमण करने की सूचनाएं मिल रही हैं। इससे भी भ्रमण कर देखा जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार