घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों का पुलिस से हुआ आमना-सामना, मुठभेड़ चार गिरफ्तार, दो फरार


चोरी की बाइक, असलहा, मोबाइल बरामद


बनहरा पुल स्थित शिव मंदिर के पास हुई मुठभेड़

जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। तहबरपुर थाने के बनहरा पुल स्थित शिव मंदिर के पास शनिवार को स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच व बदमाश उस समय आमने-सामने हो गये जब किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाते समय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गये। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक, असलहा व मोबाइल भी बरामद की।
थाना प्रभारी तहबरपुर अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में मशगूल थे कि उसी समय कप्तानगंज थाने में तैनात एसएसआई भी वहां आ गये। कुछ ही देर बाद क्राइम ब्रांच के अभिमित तिवारी, अवधेश सिंह व सर्विलांस के यशवंत सिंह पहुंच गये। जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि आधा दर्जन बदमाश बनहरा पुल स्थित शिव मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस सिान को घेर लिया जहां बदमाश उपस्थित थे। पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी गयी। पुलिस अपना बचाव करते हुए मौकाये वारदात से अवनीश प्रजापति पुत्र रामचेत प्रजापति निवासी गोठांव थाना बरदह, राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी सिसरेड़ी थाना बरदह, दुर्गा यादव पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी भरौली थाना जीयनपुर, आनन्द विश्वकर्मा पुत्र साहब लाल विश्वकर्मा निवासी कीरतारपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके साथ बंश कुमार यादव उर्फ कामू पुत्र सूबेदार यादव निवासी पश्चिमपुरा थाना कंधरापुर सुशील पांडेय उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर मौके से फरार हो गये थे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अदद चोरी की मोटर साइकिल, एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा 32 बोर व मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।
लॉकडाउन खुलते ही ताबड़तोड़ घटनाओं को देते अंजाम - एसपीआरए
आजमगढ़। पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्जनपदीय बदमाश काफी शातिर हैं और इनका काफी बड़ा गैंग है। जनपद के आसपास के जिलों में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसमें दो तो जेल भी जा चुके हैं। चूंकि लॉकडाउन चल रहा था। सभी लोग अपने घरों में हैं तो ये बदमाश जेल में निरूद्ध अपने आकांओं के निर्देश पर घटनाओं को अंजाम देते हैं। एक दर्जन के आसपास घटनाओं की रेकी कर चुके थे। लॉकडाउन खुलते ही घटनाओं को अंजाम दे देते। घटना की योजना बनाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गये नहीं तो हत्या, लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे देते।
मनीष पाठक व राजन यादव के लिए करते हैं काम
आजमगढ़। शनिवार को तहबरपुर थाने के बनहरा पुल स्थित शिव मंदिर पर हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश आजमगढ़ जेल में निरूद्ध मनीष पाठक व जौनपुर जेल में निरूद्ध राजन यादव के लिए काम करते हैं। जेल में मुलाकात के समय अपने आकाओं से प्राप्त निर्देश पर घटना को अंजाम देते हैं। उनके इशारे पर किसी को भी मौत के घाट उतार देते हैं।
इन घटनाओं को देने वाले थे अंजाम
आजमगढ़। शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़े बदमाश अपने आकाओं के निर्देश पर हत्या, लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने वाले थे जिसकी रेकी भी कर चुके थे। इन घटनाओं में जौनपुर जनपद के केराकत थानान्तर्गत बेहड़ा गांव निवासी संजय सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह ग्राम प्रधान व मुन्ना सिंह पुत्र श्याम नरायन सिंह निवासी भीरा बाजार थाना बरदह आजमगढ़ की हत्या, रिक्की अग्रहरि पुत्र राकेश निवासी भीरा बाजार थाना बरदह आजमगढ़ की हत्या, पल्हना क्षेत्र थाना देवगांव में जनसेवा केंद्र की लूट, जौनपुर जनपद के शाहगंज थानान्तर्गत सराय मोहद्दीपुर स्थित जनसेवा केंद्र की लूट, खरिहानी बाजार आजमगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र के लूट की योजना शामिल है। लेकिन घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़़ गये। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो