घर से निकला युवक देर तक नहीं पहुंचा, सुबह रेल की पटरियों पर मिला शव



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के सामने रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से लोगों में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
झूंसी थाना क्षेत्र के भत्कार गांव निवासी विनोद कुमार हरिजन पुत्र मुरलीधर उम्र 26 वर्ष गुरुवार की सुबह घर से निकला। देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे उसकी लाश लोगों ने सरायइनायत थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के सामने रेलवे लाइन पर दिखा। शव देखकर लोगों में हडकंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो