घर से 50 मीटर दूर सूर्यमुखी के खेत में मिला युवक शव, आशनाई या कुछ और......


24 घंटे के भीतर आरोपियों के पकड़ने के आश्वासन पर माने परिजन



जनसंदेश न्यूज 
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के केरायगांव में शनिवार को सुबह सूर्यमुखी के खेत में गांव के ही कुंदन (18) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत में शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरफ फैल गई। घटना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित युवक के घर के लोग भी मौके पर पहुंच गये। कुंदन का शव देख दहाड़े मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। 



केरायगांव में सूर्यमुखी के खेत में गांव के ही कुंदन 18 वर्ष का शव मिलने से एक तरफ जहां पूरे गांव में आक्रोश था। वहीं परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस जब शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेजना चाही तो  युवक के घरवालों व ग्रामीणों के प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा। घर वाले डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग कर रहे थे। लेकिन मौके पर पहुंचे एडिशनल एस पी नक्सल वीरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने घरवालों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 



घटनास्थल पर पर फोरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मानकर आवश्यक कार्यवाही में लग गयी है। सारनाथ यादव के दो पुत्रों में कुंदन छोटा था तथा काफ़ी चंचल स्वभाव का था और 9वीं क्लास का छात्र भी था। घटना से युवक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पुलिस अधिकारियों ने चौबीस घण्टे के अंदर मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया। घटनास्थल पर इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश तिवारी, उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, आनंद प्रजापति, बृजराज यादव, अजय कुमार आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो