घर में रहकर मनाएं ईद, सोशल डिस्टेंस का रखें विशेष ध्यान


डीएम व एसपी ने चक्रमण कर की अपील

जनसंदेश न्यूज़ 
मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने रविवार की देर शाम ईद के मद्देनजर नगर में चक्रमण किया और लोगों को सोशल डिस्टेंशन के बीच ईद का त्यौहार मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। और इसके लिए जिले की जनता। को सोशल डिस्टेंस के अलावा घर में ही ईद का त्यौहार मनाने होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईद का त्यौहार जिले में आपसी सौहार्द व भाईचारे के बीच मनाया जाता है सभी से अपील किया कि अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें और घर में ईद मनाने के दौरान भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें। जिलाधिकारी ने सभी को ईद की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी नगर प्रकाश स्वरूप पांडे के अलावा। पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे। जिलाधिकारी ने नगर के सभी सड़कों पर चक्रमण कर लोगों को घरों में ही ईद मनाने की नसीहत दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो