घर के बाहर सो रहा था वृध्द, रात में बदमाशों ने सिर कूचकर कर दी निर्मम हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी
जनसंदेश न्यूज
जखनियां/गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली के झोटना गांव में बुधवार की रात एक वयोवृद्ध की सिर कूंचकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। वाकया उस समय हुआ जब वह घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे सो रहा था। सूचना पाकर बृहस्पतिवार की सुबह मौके पर एसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला व फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब हो कि झोटना गांव निवासी लालजी सिंह (80) को बुधवार की रात बदमाशों ने सोते समय ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी। वह अपने घर के सामने नीम के पेड़ के नीचे चारपाई पर सोए थे। घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह तब हुई जब उनकी पत्नी मनोरमा देवी जगाने के लिए गई। पति लहूलुहान हो चारपाई पर पड़े थे। वह खून देखते ही रोने चिल्लाने लगी। उनकी चीख- पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तत्काल मौके पर कोतवाल विवेक कुमार श्रीवास्तव सदलबल पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चन्द्रप्रकाश शुक्ला व फोरेंसिक जांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस वयोवृद्ध की हत्या के पीछे कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। परिजन भी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक युवक पिछले कई दिनों से देर शाम उनके दरवाजे पर आकर शराब पीया करता था। जिसको लेकर मृतक व उनकी पत्नी से उस युवक से झड़प भी हुआ करती थी।