गरीबों के शौचालय का पैसा हड़पने वाले ग्राम प्रधान हुए गिरफ्तार, 6 लाख 36 हजार का किया था गबन



जनसंदेश न्यूज 
करमा/सोनभद्र। घोरावल विकास खण्ड के महुआरिया ग्राम पंचायत में 53 शौचालय के धन गबन मामले में दर्ज मुकदमे पर करमा पुलिस ने महुआरिया प्रधान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल विकास खण्ड के महुआरिया ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव हफीजुल्लाह द्वारा 53 शौचालयों की धनराशि कुल 636000 रुपए का गबन कर लिया गया था। जांचोपरांत आरोप प्रमाणित पाए जाने पर 25 जनवरी को सहायक विकास अधिकारी पंचायत घोरावल अजय कुमार की तहरीर पर करमा थाना में मुकदमा अपराध संख्या 8 /20 धारा 409 आईपीसी के तहत ग्राम प्रधान मनोज कुमार व ग्राम पंचायत सचिव हकीकुल्लाह के पंजीकृत कराया था। जिसको लेकर सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे अभियुक्त प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक  योगेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी प्रयागराज सिंह, संतोष यादव मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो