गर्भवती महिला मिली कोरोना संक्रमित, आपरेशन से पैदा हुई बच्ची की मौत



जनसंदेश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के कुरमैचा गांव की 21 वर्षीय विवाहिता के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना पर गांव में हड़कम्प की स्थिति हो गयी है। विवाहिता गर्भवती थी। वह बीते 11 मई को सूरत से बस से पति व दो अन्य के साथ भदोही स्टेशन पर उतरी थी। ज्ञानपुर जिला अस्पताल मे थर्मल स्क्रिनिंग कराने के बाद अपने गांव कुरमैचा पहुंची। दो दिन बाद उसके पेट में दर्द शुरू हुआ। उसे तेज चक्कर भी आ रहा था। 
आशा ने डीघ चिकित्सा प्रभारी को इसकी जानकारी देने के साथ ही अस्पताल में उपचार के लिए ले भी गये थे। हालत बिगडते देख व बाहर से आने की जानकारी मिलने पर आनन फानन में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जा रहा था। तब तक उसका पति निजी साधन से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे मण्डलीय चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया। 
मिर्जापुर मण्डलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हालात पर काबू न पाने के कारण बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। 14 मई को आपरेशन से उसको बच्ची पैदा हुई। उसकी संसार मे आंखे खुलने के पहले ही बंद हो गयी। साथ ही जच्चा की स्थिति बिगडते देख चिकित्सको ने स्वैब सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब भेज दिया। रविवार की सायंकाल आई रिर्पाेट में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाया गया। 
डीघ चिकित्सा प्रभारी डा. गुलाब यादव ने बताया कि उसका पति भी उसके साथ है। उसका भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 21 दिन तक गांव के एक किमी के दायरे में टीकाकरण नही होगा। जितने लोग मरीज के सम्पर्क मे आये है। सभी होम क्वारण्टाइन है। 18 मई को स्पेशल क्वांरटाइन किया जायेगा तथा गांव को हॉट स्पॉट किया जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार