गंगा स्नान करने गये दो युवक डूबे


एक को बचाया दूसरा लापता


चौबेपुर। क्षेत्र के गौरा उपरवार गांव स्थित मौनी बाबा घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने गए दो युवक डूब गए। एक को तो बचाया जा सका जबकि दूसरा लापता है। उसकी खोजबीन जारी है।


जानकारी के अनुसार  झांझूपुर गांव निवासी प्रमोद तिवारी पान बिक्रेता का  बेटा विकास तिवारी और गांव का ही इसी गांव के निवासी विनोद तिवारी एडवोकेट का पुत्र गोविंद साथ में घर से गंगा स्नान के लिए निकले। पैर फिसलने की वजह से गोविंद पैर गहरे पानी में समा गया। उसे बचाने के लिए पानी में विकास उतरा लेकिन वह भी डूबने लगा। इस बीच वहां मौजूद मल्लाहों ने किसी तरह गोविंद को पानी से निकाल लिया लेकिन विकास डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस खोजबीन में जुट गई लेकिन अभी तक विकास का कोई पता नहीं चला। पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय गोताखोरों की मदद से विकास को अभी खोजा जा रहा है ।वहीं दुसरे युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव कराया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही आसपास कोहराम मच गया। चौबेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि डूबने वाला युवक तीन भाईयों में बड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर यहां के सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने तत्काल एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम भेजी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा