गंगा में नहाने गया युवक डूबा, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
हंडिया/प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सैदाबाद सराय मंसूर गांव में एक युवक नदी में नहाने के दौरान गंगा में डूब गया। आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर चिकित्सालय लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी राजकुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र अनुज गुप्ता उर्फ सन्नी गुप्ता सोमवार को गंगा में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान वह गंगा में डूबने लगा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर कर चिकित्सालय लेकर गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा