गांव में निरीक्षण को पहुंचे डीपीआरओ ने तीन सफाईकर्मियों को किया निलंबित, मची खलबली, प्रधान व सचिव को चेताया



जनसंदेश न्यूज़
ड्रमण्डगज/मीरजापुर। डीपीआरओ अरविंद कुमार ने शनिवार को हलिया विकासखंड में ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के पश्चात् गांव के निरीक्षण के लिए निकले डीपीआरओ ने लापरवाही के आरोप में गांव के तीन सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया।
पुरवाई औवसान सिंह गांव में निरीक्षण को निकले डीपीआरओ ने गांव में भारी गंदगी देख भड़क उठे। प्रधान से पूछने में सफाईकर्मियों के लापरवाही की बात सामने आई। जिसपर डीपीआरओ द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए तीन सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया। वहीं गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण 15 मई तक पूर्ण न करने की दशा में ग्राम प्रधान और सचिव को कार्यवाही करने की चेतावनी दी। 
डीपीआरओ अरविंद कुमार ने सचिव व ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश दिए कि 15 मई तक किसी भी हालत में शौचालय पूर्ण चाहिए। अगर शौचालय पूर्ण नहीं किया जाता है तो तुरंत कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत पियूष दुबे,  बीसी राजदेव दुबे व आशिक अली मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार