गांव के एक मकान में क्वांरटीन किये गये थे तीन युवक, एक की हत्या कर दो हुए फरार, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
कोपागंज/मऊ। कोरोना संकट के दौरान हरियाणा से आये क्वारंटीन किये गये दो युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
सूचना के मुताबिक जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना गांव में पांच दिन पहले हरियाणा से आये राजाराम पुत्र रामनगीना उम्र 19 वर्ष को गांव के ही खरभान और दीपक के साथ गांव के बाहर रामदरश के मकान में क्वारंटीन किया गया था। परिजन बुधवार को खाना लेकर पहुंचे तो चारपाई पर राजाराम का शव पड़ा देखकर सन्न रह गये। गले में गमछा पड़ा था। जिससे प्रतीत हो रहा था कि साथ रहे युवकों ने गमछे से गला कसकर हत्या कर दी और राज छुपाने के लिए उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजाराम की हत्या का सारा राज मोबाइल ही खोलेगा। मृतक के साथ क्वारंटीन फरार युवकों की तलाश में पुलिस ने उनके घरों पर भी दस्तक दी। मगर वें नहीं मिले।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो