गाजीपुर में कोरोना का कहर जारी, सात और मिले पॉजीटिव, संख्या हुई 34, संबंधित गांव सील
जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 28
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को सात और कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। लॉकडाउन के कारण विभिन्न महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों का आवागमन जारी हैं। वहीं लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या में इजाफा से जिला प्रशासन भी काफी परेशान हो गए हैं। रविवार को सात नये कोरोना मरीज मिलते ही एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है। मालूम हो कि शुक्रवार को एक साथ 13 कोरोना पॉजीटिव मिले थे। लगातार जिले में कोरोना मीटर के संक्रमित आंकड़ों ने बीते एक सप्ताह में ही बड़ी छलांग लगाकर संख्या 28 तक पहुंचा दी।
जिले में अचानक बढ़े सात कोरोना के मामलों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। वही कुल मरीजों की संख्या 34 तक पहुंच गई है। हालांकि छह मरीजों को पहले ठीक किया जा चुका है। कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित गांव को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया है। नये कोरोना मरीजों में मुहम्दाबाद ब्लॉक के यूसुफपुर, मनिहारी ब्लॉक के चकबाकर, रेवतीपुर ब्लॉक के बेमुआ गांव, सदर ब्लॉक स्थित डिलियां व बभनौली, जखनियां ब्लॉक स्थित दुल्लहपुर गांव में एक एक व्यक्ति जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला है। सभी सात अन्य महानगरो से जिले में पांच से छह दिन के भीतर आए हैं। इनकी रिपोर्ट 13 मई को भेजी गई थी। रविवार को इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।