एक वर्ष पूर्व गांव से भागे थे प्रेमी-प्रेमिका, लॉकडाउन में लौटे गांव तो मचा बवाल, दोनों परिवार......

दोनों परिवार हुए आमने-सामने, समझौते में जुटी पुलिस

जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। थाना क्षेत्र के भटहर गांव में मौर्या बस्ती की एक युवती मार्च 2019 में पड़ोसी मुस्लिम युवक संग फरार हो गई थी। परिजनों ने काफी खोज बीन किया पर कोई पता नही चलने से थाना मीरगंज मे गुमशुदगी दर्ज करा कर थक हार कर घर बैठ गए थे। पर लॉकडाउन की महिमा ही कहे कि जान बचाने के चक्कर मे सभी परदेशियों को ना चाहते हुए भी गांव भाग कर आ रहे है। उसी लॉकडाउन में दोनों प्रेमी युगल घर भटहर पहुंचे। 
अभी घर लौटे तीन दिन बीता ही था कि किसी ने लड़की के घर बताया कि आपकी लड़की जो गायब हुई थी। वह मुस्लिम बस्ती में एक युवक के संग पति-पत्नी के रूप मे देखे गए है। इस सूचना पर लड़की वाले वहां बवाल कर दिये और अपनी लड़की को अपने घर लेकर चले आए। पर मामला तब बिगड़ गया जब दो दिन बाद लड़की ने अपने मां-बाप का विरोध कर प्रेमी के संग रहने उसके घर पहुंच गई।
इसी बात को लेकर आज दो समुदाय आमने सामने आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला और दोनाें पक्षों को थाने ले आकर समझौता मे जुट गई। इस संदर्भ मे एसओ मीरगंज राजेश कुमार ने बताया कि लड़की बालिग़ है और वह एक वर्ष पूर्व शादी कर लेने का दावा कर रही है। हमें उचित साक्ष्य आज शाम तक उपलब्ध करने को कह रही है। माहौल शांति पूर्ण है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो