एक तरफ लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी, दूसरी तरफ आग से गृहस्थी खाक, दुखों से पहाड़ तले दबे दो सगे भाई



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा गांव में दो सगे भाईयों के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण पूरी गृहस्थी खाक हो गई। एक लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी वहीं दूसरी तरफ गृहस्थी जल जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी नच्चू निषाद, कैरु निषाद पुत्रगण स्व. पन्नालाल निषाद दोनों सगे भाई है। एक ही खपरैल घर मे दोनों का परिवार रहता था। सोमवार के सायंकाल चार बजे चार बजे खाना बनाते समय निकली चिंगारी से घर मेंआग लग गई। जिससे घर के अंदर रखी गृहस्थी के सारे सामान जलकर खाक हो गये। गनीमत रहा कि आसपास के लोगों ने आग को काबू कर लिया अन्यथा आसपास के भी कई घर जल जाते।
गृहस्थी जल जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी हाल ही मे इनके बड़े भाई बसंतलाल का आंत फट जाने से स्वरूपरानी में लोगों से चंदा इकट्ठा करके आपरेशन करया गया था। और आज दूसरी विपत्ति आन पडी़ है। लगातार आ रहे आपदा के कारण परिवार के सामने जिंदगी बसर करने की विपत्ति आन पड़ी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने निरीक्षण के पश्चात् सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो