एक साल की बेटी का माथा चूम पत्नी से बोला, इसे बनाना बड़ा अधिकारी और लगा दी गंगा में छलांग, अपनों ने ही.....


मुंबई से परिवार के साथ लौटे युवक को अपनों ने ही भगाया


पत्नी-बच्ची के साथ रहकर युवक करता था गुजर-बसर 

जनसंदेश न्यूज 
सुहवल/गाजीपुर। रजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद सेतु से मंगलवार की रात्रि में युवक ने छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद युवक के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मंगलवार की देर रात्रि को करीब दस बजे लॉकडाउन के कारण अपनी पत्नी संग मुंबई से ट्रक के सहारे अपने गांव पहुंचे सुधीर पांडेय पुत्र गौरीशंकर पांडेय (32) रंजीत पांडेय पट्टी को घरवालों ने जांच कराने की बात कह चले जाने को कहा।
इस बात से व्यथित पत्नी ने अपने ससुराल रात्रि में ही वाहन से अपने मायके के लिए चल रास्ते से ही परिजनों को घर आने की सूचना दी। अभी उनका वाहन हमीद सेतु के पास पहुंचा ही था कि मायके वालों का फोन युवक की पत्नी पर आया कहां घर आने की जरूरत नहीं है। तुम लोगों के लिए जगह नहीं है। यह बात पति ने सुनते ही सेतु के बीचों-बीच वाहन को रोकवा फोन से परिजनों एवं ससुरालजनों से बात कर मोबाइल पत्नी को थमा पत्नी के गोद में बैठी एक वर्षीय एकमात्र पुत्री आरूषि की देखभाल करने एवं उसे बड़ा अधिकारी बनाने की बात कहने के साथ ही पुत्री का माथा चूमा इसके पहले पत्नी कुछ समझ पाती पति ने गंगा में छलांग लगा दिया। 
पति के गंगा में छलांग लगाते ही पत्नी शोर मचाने लगी। सूचना पर पहुंचे रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार दूबे से पति को बचाने के लिए बिलखते गुहार करने लगी। उनके द्वारा नाव, स्टीमर सहित मछुआरों की सहायता से काफी प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने से सफलता हाथ नहीं लगी। बुधवार की सुबह होते ही गंगा तट किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 
पुलिस के काफी प्रयास के बाद युवक के शव को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार रेवतीपुर निवासी युवक कुछ वर्ष पहले बलिया जनपद की रेनू नामक युवती से अन्तरजातिय लव मैरिज विवाह कर पत्नी को लेकर मुंबई कमाने चला गया। इसी बीच कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा होते ही दोनों वहां से ट्रक के सहारे अपने रेवतीपुर गांव के लिए निकल आये। रात्रि अपने घर दरवाजा न खुलने पर पति-पत्नी व्यथित मन से ससुराल संर्पक साधते है लेकिन वहां से भी नहीं आने का फरमान सुनाया जाता है।  
इसके बाद तो सेतु पर ही गाड़ी रोक युवक ने व्यथित मन से नदी में छलांग लगा दी। युवक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था जबकि छोटा भाई आशीष अभी घर रह पढ़ाई करता है। जबकि पिता घर पर ही रह कृषि करते है। मां अशरफी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस मामलें में रजागंज चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार दूबे ने बताया कि गंगा में कूदे युवक का शव बरामद कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो