एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत कोरोना के 9 नये मरीज मिलने से जिले में हड़कंप, संख्या हुई.....


जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 13

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुधवार को अचानक कोरोना की संक्रमितों में इजाफा हुआ। जनपद में एक साथ कोरोना के 9 नये मरीज मिलने से प्रशासनिक व चिकित्सकीय अमले के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। वहीं दूसरी तरफ जनपद वासियों में हड़कंप मच गया। कोरोना से संक्रमित मिले सभी मरीज प्रवासी श्रमिक है। इनको लेकर अब जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। जिसमें एक ठीक हो चुका है, और 12 मरीज अभी एक्टिव है। 
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज मिले 9 लोगों में फतेहपुर मण्डाव ब्लॉक के 6 लोग एक ही परिवार से हैं, जो गत दिनों ट्रेन द्वारा मुंबई से आये थे। इसके साथ ही अन्य तीन में रानीपुर ब्लाक की चितबिसाव की एक 9 वर्षीया बच्ची, परदहां ब्लॉक के अहिलाद व बडराव ब्लॉक के खेड़ाचवर गांव के एक-एक लोग रहने वाले हैं। जो पूर्व से पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 
इस प्रकार मऊ जनपद में कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित मरीज हो गए। जिनमें से एक इलाज के दौरान स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है। फिलहाल वर्तमान में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव रूप में हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार