एक दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, क्वांरटीन सेंटर में हो गई युवक की मौत



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। रविवार को प्रयागराज के कालिंदीपुरम क्वांरटीन सेंटर में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया। बता दें कि संदीप कुमार निवासी हंडिया प्रयागराज जो कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई से आया था। सैंपल के लिए 19 मई को कालिंदीपुरम लाया गया था। इसके बाद 20 मई को सैंपल लिया गया। 23 मई को रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी। 
बता दें कि संदीप पूर्णतः स्वस्थ भी था, लेकिन रविवार अचानक संदीप की मौत हो गई। लोगों ने आशंका जताई है शायद इसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार