एक दिन में 83 की मौत, 1306 मृतकों का आंकड़ा, सरकार ने कहा, हमारी 3.2% का मौत का आंकड़ा दुनिया में सबसे कम
पूरे भारत में कुल केस 40,267 और 2487 नए मामले
जनसंदेश न्यूज
नईदिल्ली। रविवार को दिन भर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 83 को छू गया। जबकि कुल संख्या 1306 हो गई और नये मरीजों की तादाद 2487 रही। भारत में संक्रमितों की संख्या 40,267 हो गयी। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी मृत्यु दर का आंकड़ा 3.2 फीसदी है और यह दुनिया में सबसे कम है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां मरीज की संख्या 12 दिन में दोगुनी हो रही है। महाराष्ट्र में अकेले मरीजों की संख्या 12 हजार के ऊपर हो गयी है जबकि गुजरात में पांच हजार के पार है। दिल्ली में चार हजार मरीज हो चुके हैं।
हर्षवर्धन ने बताया कि देशभर में अब तक 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीजों की अस्पताल से छुट्?टी हो चुकी है। इनके अलावा भी कई मरीज ठीक होने वाले हैं। वैसे पिछले तीन दिन में मरने वालों की संख्या 248 है। महाराष्ट्र में अकेले 522 लोगों की जान गई है। गुजरात में यह आंकड़ा 262 है जबकि दिल्ली में 64 लोग मरे हैं। एमपी में मरीजों की संख्या 28 के पार हो चुकी है जबकि मरने वालों की तादाद 153 है। राजस्थान में 2832 संक्रमित हैं और मौत का आंकड़ा 68 है। यूपी में ढाई हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 43 है।
मध्यप्रदेश सरकार ने चार मई के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर प्रदेशभर में छूट देने का प्लान बना लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों से तीन दिन में अपने-अपने जिलों का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है।
दिल्ली के कापसहेड़ा की बिल्डिंग में 17 और निकले कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के कापसहेड़ा में 17 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। कल यहीं से 41 मरीज पाजिटिव मिले थे। देश की राजधानी दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में शनिवार को एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं रविवार को 17 और कोरोना मरीज पाए जाने से कुल मरीजों की संख्या 58 हो चुकी है।