एक और कोरोना मरीज, संख्या हुई सात, संक्रमित के गांव को किया गया सील
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। भदोही जिले में एक और कोरोना का पॉजीटिव मरीज रविवार को मिला है। यह मरीज शहर कोतवाली क्षेत्र के नगुआ गांव का है और पिछले दिनों ऑटो लेकर मुम्बई से आया था। प्रशासन ने नगुआ गांव को सील कर दिया है। नगुआ गांव में एसडीएम आशीष कुमार सहित सारा प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। पॉजीटिव मरीज जिस ऑटो को लेकर आया था उसमें तीन और लोग सवार थे। जिन्हें क्वारन्टीन किया जा रहा है। वहीं भदोही जिले में कोरोना के कुल मरीजो की संख्या सात हो गयी है। इसमे एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
राहत की बात यह है कि सात मरीजो में तीन मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। लेकिन बड़ी बात है कि अभी तक मिले सातों मरीज में छह मरीज मुम्बई से आने वाले हैं। नगुआ गांव के अभयराज यादव पुत्र काशीनाथ यादव 38 वर्ष नगुआ पिपरिस को सांस लेने में कुछ दिक्कत थी। काशीनाथ का 14 मई को स्वैब टेस्टिंग के लिए गया था। रविवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बाकी तीन लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करा कर छोड़ दिया गया था अब तीनों को स्वैब जांच के लिए एमबीएस भेजने की तैयारी की जा रही है।
उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सारे गांव को सील कर दिया गया। कोरोना पॉजीटिव मरीज के साथ आये तीन लोगों का स्वैब जांच के लिए एमबीएस भेजा जा रहा है। कोतवाल श्रीकांत राय हमराहियों के साथ मौजूद रहे।