दो जोन में बंटा चकिया बाजार, एक दिन जोन-1 तो दूसरे दिन जोन-2 की खुलेंगी दुकानें, इस बाने के व्यापारियों ने लिया निर्णय



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। लॉकडाउन 3.0 में व्यवस्थाओं के संचालन को लेकर चकिया कोतवाली में व्यापारी वर्ग के साथ हुई बैठक में मिले निर्देशों के उपरांत व्यापारी वर्ग उसके क्रियान्वयन में जुट गया। मंगलवार को सामुदायिक भवन में कपड़ा व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक में कपड़ा व्यापारियों ने चकिया नगर को दो जोन में बांटे जाने का निर्णय लिया। दोनों जोन में ऑड-इवन फार्मूले के साथ दुकानें खुलेगी। इसके साथ ही कुछ शर्त और नियम भी बनाये गये, जिसके उलंघन पर जुर्माने का प्रावधान किया गया। 
बैठक में जोन-1 (दक्षिणी-पश्चिम जोन) जिसमें शमसेर ब्रिज से शुरू होकर हास्पिटल व मुहम्मदाबाद तक तथा जोन-2 (उत्तर-पूर्वी जोन) जिसमें शमसेर ब्रिज से सहदुल्लापुर व ब्लाक तिराहा तक को बनाया गया। जिसके बाद यह तय हुआ कि सभी व्यापारी इन जोन के हिसाब अपनी-अपनी दुकानें खोलेंगे। यानि कि एक दिन जोन-1 और दूसरे दिन जोन-2 की दुकानें खुलेंगी। 
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि निर्धारित नियम सभी के लिए मानना अनिवार्य होगा। अगर कोई इसका उलंघन करता है तो वह दंडनीय अपराध मानते हुए उसके ऊपर 1000 रूपया अर्थदंड लगाया जायेगा। वहीं किसी व्यापारी को दूसरे व्यापारी पर शक है तो वें दूसरे का शटर उठाकर देख भी सकेंगे। 
इस मौके पर कैलाश जायसवाल ने कहा कि आप सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें खोलेंगे। जहां फेस मॉस्क के साथ सेनेटाइजर रखना अनिवार्य है। कोरोना संकटकाल में व्यापारी हितों की रक्षा के साथ समाज के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम व्यापारियों की है, इसलिए सतर्क रहे और सुरक्षित रहे।  
इस दौरान सुनील कुमार जायसवाल, शैलेन्द्र केशरी, मनोहर सेठ, सतीश केशरी, रोहित गुप्ता, राकेश जायसवा, उमेश कुमार, सफीउल्लाह, दिनेश जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंह, विनय कुमार, संजय, रमेश, अविनाश सहित रेडिमेड, साड़ी व शूटिंग, सर्टिंग से संबंधित सभी कपड़ा व्यवसायी उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार