दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर 



जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के दानूपुर पुर मार्ग स्थित तुरंत पुर गांव के पास बाइक की बाइक से टक्कर हो गयी। जिसमें सत्यम 16 वर्ष पुत्र विजय कुमार, ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी, रोहित 18 वर्ष पुत्र डमरू यादव ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी, एक बाइक से थे। दूसरे बाइक से जमशेद 25 वर्ष पुत्र रमजान कोतवाली क्षेत्र के धनापुर, रिजवान 30 वर्ष पुत्र नईम अंसारी धनापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। 
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों का उपचार हेतु गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया। जहां रोहित 18 की उपचार के दौरान मौत हो गई एवं सत्यम जमशेद रिजवान को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बताते चले कि रोहित अपने तीन साथियों के साथ पटीदारी मे पड़े शादी में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी कोइरौना जा रहा था। रोहित सहित दो भाई एक बहन है। भाइयों में दूसरे नम्बर अविवाहित था। पिता बोम्बे में रहकर नौकरी करता है। घर पर खबर मिलते ही कोहराम मच गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार