देखते ही देखते कपड़ा उतार गंगा में अधेड़ ने लगा दी छलांग, जेब से मिला सुसाइड नोट


सुसाइड नोट के सहारे जांच में जुटी पुलिस

जनसंदेश न्यूज़
सुहवल/गाजीपुर। कोतवाली अन्तर्गत रजागंज पुलिस चौकी समीप हमीद सेतु से आज देर शाम को करीब छह बजे एक 50 वर्षीय अधेड़ विजयशंकर उर्फ पप्पू मिश्रा ने कपडा, लूंगी, शर्ट आदि छोड रेलिंग के सहारे गंगा नदी में छलांग लगा दी। इसके कारण राहगीरों में हडकंप मच गया। देखते-देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड इकट्ठा हो गई। 
सूचना पर हलकान रजागंज पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार दूबे मय हमराह घटनास्थल पर पहुँच छानबीन में जुटने के साथ ही मछुआरों की सहायता से अधेड़ की तलाश में जुट गये। लेकिन अभी तक गंगा में कूदे अधेड़ का कुछ अता-पता नहीं चल सका है। इधर कूदे अधेड़ के शर्ट की छानबीन करने पर अधेड़ के जेब से एक सुसाइट एक पन्ने का नोट मिला है, जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। कूदे अधेड़ ने इस सुसाइट नोट में क्या लिखा है पुलिस ने इसे जांच का विषय बता जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
राहगीरों के मुताबिक एक अधेड़ सुहवल की तरफ से पैदल ही सेतु पर टहल रहा था। जो सेतु के उपर से ही नदी में नीचे की तरफ देख रहा था लोगों ने सोचा कि शायद टहलने के दौरान नदी के पानी की हलचल देख रहा होगा। इसी दौरान अधेड़ ने कपडे़ आदि उतारे तो लोग सोचे की शायद योगा करने के लिए निकाले हो। राहगीर कुछ समझ पाते इसी बीच युवक ने नदी में झांकते हुए छलांग लगा दी। इस मामले में रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार दूबे बे बताया कि नदी में कूदे अधेड़ की तलाश जारी है। वह किन परिस्थितियों में कैसा पता नहीं कहा कि उसके शर्ट की जेब से जो कूदने से पहले छोड दिया था। एक सुसाइट नोट मिला है जिसकी छानबीन जारी है। अधेड़ के कपड़े को देखकर गांव के युवकों ने उसकी पहचान सुहवल निवासी विजय शंकर उर्फ पप्पू मिश्रा के रूप में की। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो