डीडीयू स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर-टीटीई आमने-सामने, स्टेशन डायरेक्टर को हटाने के लिए जमकर हंगामा


स्टेशन मास्टर पर गाली-गलौच का आरोप

जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चंदौली। डीडीयू स्टेशन पर टीटीई कर्मचारियों ने मंगलवार को स्टेशन डायरेक्टर पर कार्य के दौरान गाली गलौज व बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। स्टेशन पर हंगामा काफी देर तक चलता रहा। 
गौरतलब हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को भोजन का पैकेट व पानी का बोतल फेंक के देने का फोटो और वीडियो वायलर हुआ था। श्रमिकों के भोजन वितरण के दौरान तमाम खामियां दिख रही हैं। जिसको लेकर रेल प्रशासन काफी सर्तक हो गया है। 
सूत्रों की मानें तो रेल प्रशासन द्वारा श्रमिकों को भोजन का पैकेट वितरण करने की नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला व टीटी कर्मचारियों के बीच काफी तनाव की स्थिति बन गई है। मंगलवार को टीटीई कर्मचारी यह आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे कि स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला द्वारा उन्हें अपशब्द व गाली गलौज दिया गया है। जिसको लेकर सभी कर्मचारी स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लामबंद होकर धरना देने लगे। 
धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने स्टेशन डायरेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि भोजन की नई व्यवस्था को लेकर स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला से बात करने गए थे। इसी दौरान स्टेशन डायरेक्टर द्वारा उन्हें अपशब्द व गाली गलौज दिया गया। हंगामे की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल आयुक्त आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्टेशन डायरेक्टर को हटाने को लेकर स्टेशन पर काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार