डीआईजी ने चेताया, अब गोकशी करने वालों की खैर नहीं, होगी कठोरतम विधिक कार्रवाई


तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश


पुलिस लाइन सभागार में की बैठक

जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने रिजर्व पुलिस लाइन, सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक प्रो.त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण तथा यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए बैठक की।
बैठक में गोकशी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गोकशी करने वालों के विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई करने तथा इस सन्दर्भ में एक जनवरी 2017 से लेकर अब तक गोकशी में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट व धारा 110 की कार्यवाही करने के साथ पेशेवर गोकशी करने वालों को रासुका व गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे अभ्यस्त अपराधियों का गैंग रजिस्टर्ड कराकर उनके विरुद्ध लगातार अभियान चलाये जाने तथा एक जनवरी 2017 से अब तक गोकशी की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के साथ-साथ धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के प्रावधान के तहत उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क कराने एवं गोकशी में शामिल सभी अभ्यस्त आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी सतत् निगरानी का निर्देश दिया। डीआईजी द्वारा ऐसी घटनाओं के चिन्हित हाटस्पाट एरिया में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय करने के भी निर्देश दिये गये ताकि भविष्य में गोकशी की घटनाएं न होने पाये।
श्री दुबे ने लॉकडाउन भाग-03 के बारे में प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को शासन की मंशा के अनुरुप मनोयोग से कार्य करने तथा बैंक, कोटे की दुकानों, सब्जी मण्डी एवं मेडिकल स्टोर, शराब की दुकान आदि पर सोशल डिस्टेन्सिंग के नाम का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर लगातार शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनवरत पैदल गश्त, धर्म गुरुओं एवं समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से समन्वय बनाये रखते हुए त्यौहारों को सकुशल निस्पादित कराने का निर्देश दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा