दरोगा ने किया ट्रक चालक की पिटाई, चालक जख्मी


जनसंदेश न्‍यूज

मड़िहान/मीरजापुर। थाना क्षेत्र के मड़िहान तिराहे पर  शहंशाह दरोगा ने ट्रक चालक की उस समय पिटाई कर दी जब पिकेट पर ड्यूटी कर रहे दरोगा के सामने ट्रक में लगभग 12 श्रमिकों को बैठाकर ट्रक दरोगा जी के सामने से गुजर रही थी। बताया जाता है कि लॉक डाउन में फंसे लगभग बारह श्रमिकों को लेकर उन्नाव से झारखंड जा रही ट्रक को मड़िहान तिराहे पर रोककर  शहंशाह दरोगा चालक की जमकर पिटाई कर दी। दरोगा के पिटाई से चालक का हाथ फैक्चर हो गया। इंस्पेक्टर राजीव सिंह के हस्तक्षेप पर पिटाई करने वाला दरोगा ने घायल  चालक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक चालक की माने तो दिल्ली से चालक ट्रक को लेकर झारखंड के लिए निकला था जैसे ही उन्नाव पहुँचा तो उन्नाव पुलिस मानवता दिखाते हुये सड़क के रास्ते पैदल जा रहे श्रमिको को ट्रक पर बैठा दिया हालांकि उन्नाव से  मीरजापुर तक तो सबकुछ ठीक - ठाक रहा किन्तु जैसे ही ट्रक मड़िहान तिराहे पर पहुँची तो  ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी ने उक्त ट्रक को रोका और चालक से पूछताछ करने लगे इसी बीच  आग बबूला होकर निर्दयी दरोगा ने लाठी से चालक की पिटाई करने लगा। चालक अपनी बात कहता रहा किन्तु दबंग दरोगा को जरा सी भी तरस नहीं आई जिससे चालक लहूलुहान होकर गिर गया। घटना की जानकारी जैसे ही इंस्पेक्टर राजीव सिंह को हुआ तो पिटाई करने वाले दरोगा को फटकार लगाते हुये घायल चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया जहां चालक के हाथ मे फैक्चर बताया जा रहा है। घायल चालक ने ट्रक को मड़िहान स्थित एक पेट्रोल पम्प पर खड़ी कर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने हेतु चला गया। वही इस सम्बंध में इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने पिटाई करने वाले दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट भी भेज दिया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो