दहेज लोभी पति ने पत्नी की गोली मारकर की नृशंस हत्या, मासूम ने बताई पिता की कारस्तानी
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
सुईथाकला/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की रात लगभग 11 बजे नशे में धुत दहेज लोभी पति ने तमंचे से पत्नी के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय उसका चार वर्षीय पुत्र युग्म वहीं मौजूद था। पिता के रौद्र रूप से युग्म वहां से भागकर पड़ोस के घर के पास छिप गया। घटना की सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया मय हमराह मौके पर पहुंच गये, और शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी पति दीपक सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह की शादी 27 मई 2015 को आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र स्थित शेरजाहपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह की पुत्री नेहा के साथ हुई थी। जिसमें मायके वाले अपनी सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप 03 लाख दिये थे। मृतका के भाई अंकित सिंह ने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद से ससुराल से दहेज की मांग की जाने लगी और बहन नेहा को प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ ही दिन पहले दीपक ने फिर एक लाख की मांग की जिसे हम पूरा न कर सके और रविवार की रात हमारे बहनोई दीपक सिंह ने हमारी बहन की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर रात में हीं जब मैं अपनी बहन के घर पहुंचा तो देखा कि फर्श पर उसकी रक्तरंजित लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बच्चे को खोजकर बाहर निकाला तो वह डर के मारे सहमा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक ने दुलारकर बच्चे से घटना के विषय में पूछा तो चार वर्षीय युग्म ने कहा कि पापा ने हमारी मम्मी को गन से मार दिया।
घटना के सम्बन्ध में मृतका के भाई अंकित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति दीपक सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498-ए ,304-बी तथा दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया, साथ ही बच्चे को ननिहाल वालों को सुपुर्द कर दिया। आरोपी के विषय में मायके वालों का कहना है कि दीपक का चाल चलन अच्छा नहीं था, वह आए दिन नेहा को मारता पीटता था।
ग्रामीणों का कहना है कि उसकी पहले भी एक शादी हुई थी, लेकिन उसके आचरण से क्षुब्ध पहली पत्नी ने अपना सम्बन्ध विच्छेद कर लिया। इसके बाद नेहा से उसकी दूसरी शादी हुई जो इस समय गर्भवती थी। लोगों का तो यहां तक कहना है कि आरोपी पति नेहा के रहते ही चोरी से किसी शहर में तीसरी शादी भी की है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेजने के उपरांत आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।