दबंग लेखपाल ने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर तीन साल से जमाया कब्जा, उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी.....


शिकायत के बाद भी अभी तक कब्जा मुक्त नहीं हो पाया है आंगनबाड़ी केन्द्र

जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। क्षेत्र के ग्राम सभा प्रतापपुर छतौरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र/ पंचायत भवन केंद्र पर दबंगों का कब्जा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार कब्जाधारी पेशे से लेखपाल है, इसलिए वह अपना धौंस दिखाकर आंगनबाड़ी केन्द्र पर कब्जा जमाये हुए है। 
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि विगत कई वर्षों से पर स्थानीय ग्राम निवासी पेशे से लेखपाल सुरेश तिवारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर कई वर्षों से कब्जा जमाया गया है। जिसमें भूसा, पंपिंग सेट, लकड़ी, ट्रैक्टर का कल्टीवेटर आदि रखा जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस पर कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई। 
सफाईकर्मी अख्तर ने बताया कि लगभग तीन-चार माह से हम यहां पर तैनात हैं। तब से यह आंगनवाड़ी केंद्र लेखपाल के ही कब्जे में है और इसमें सभी सामान रखा जाता है। वही ग्राम सभा सचिव द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि ऐसी कोई बात नहीं है। कमरा खाली करा दिया गया है और वहां कुछ नहीं है। सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई करा दी गई है। मौके पर जाकर देखने पर अभी सब कुछ उसी तरह लेखपाल के कब्जे में ही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों व सफाई कर्मियों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर लगा हैंडपंप भी चोरी हो गया है। जिससे यहां पानी की भी समस्या बनी रहती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार